मनोरंजन Archives - My Blog https://satyamevjayatenews.in/category/manorajan/ My WordPress Blog Wed, 28 Feb 2024 07:07:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://i0.wp.com/satyamevjayatenews.in/wp-content/uploads/2017/11/cropped-logo.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 मनोरंजन Archives - My Blog https://satyamevjayatenews.in/category/manorajan/ 32 32 230878696 अपने पैर पर कुल्हाड़ी, बताया क्यों नहीं बन पाए महानायक … https://satyamevjayatenews.in/2024/02/28/ax-on-your-foot-tell/ https://satyamevjayatenews.in/2024/02/28/ax-on-your-foot-tell/#respond Wed, 28 Feb 2024 07:02:23 +0000 https://satyamevjayatenews.in/?p=5126 नई दिल्ली : शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ समय पहले खुलासा किया कि रमेश सिप्पी ने ‘शोले’ के लिए उनका बहुत इंतजार किया था, लेकिन उनके बिजी शेड्यूल की वजह से वह इस फिल्म में काम नहीं कर सकें. इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ बच्चन की ‘दीवार’ और मनोज कुमार की...

The post अपने पैर पर कुल्हाड़ी, बताया क्यों नहीं बन पाए महानायक … appeared first on My Blog.

]]>

नई दिल्ली : शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ समय पहले खुलासा किया कि रमेश सिप्पी ने ‘शोले’ के लिए उनका बहुत इंतजार किया था, लेकिन उनके बिजी शेड्यूल की वजह से वह इस फिल्म में काम नहीं कर सकें. इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ बच्चन की ‘दीवार’ और मनोज कुमार की ‘शोर’ जैसी फिल्मों में बड़े रोल ठुकराने का भी खुलासा किया, जिनका उन्हें आज भी बहुत पछतावा है.

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ हिंदी सिनेमा के इतिहास में कल्ट क्लासिक मानी जाती है. इसकी कहानी, हर किरदार और एक-एक डायलॉग आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. ‘शोले’ को देखकर आज भी लगता है कि इसमें जय और वीरू के किरदारों को धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन से बेहतर कोई दूसरा नहीं निभा सकता था, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि रमेश सिप्पी, शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर ‘शोले’ बनाना चाहते थे.

आज तक के साथ इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘मुझे शोले में अमिताभ बच्चन का रोल ऑफर हुआ था. ये बात रमेश सिप्पी ने अपनी किताब में लिखी है. मैंने फिल्म के लिए अपनी डेट्स निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन मैं उस वक्त कई फिल्में कर रहा था. मैं बहुत बिजी था और रमेश जी मुझे निश्चित डेट्स नहीं बता पा रहे थे कि उन्हें कब तक मेरी जरूरत पड़ेगी. वह चाहते थे कि मैं शोले के लिए अपनी सभी डेट्स बता दूं, जो नहीं हो सका. मुझे लगता है कि मुझे वो फिल्म करनी चाहिए थी, लेकिन मैं नहीं कर पाया. मुझे अमिताभ बच्चन के लिए बहुत खुशी है, जिन्हें शोले से इतना बड़ा ब्रेक मिला और वह नेशनल आइकॉन बन गए.’

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करियर में कई फिल्मों को रिजेक्ट किया है. उन्होंने कहा, ‘दीवार फिल्म भी मुझे ऑफर की गई थी, लेकिन मैं नहीं कर सका. आप इसे मानवीय भूल कह सकते हैं, लेकिन मैं अमिताभ के लिए खुश हूं. उन्होंने उन फिल्मों में जबरदस्त परफॉर्म किया. मुझे उन फिल्मों में काम करना चाहिए था लेकिन मैंने नहीं किया. मैंने आज तक वो दोनों फिल्में नहीं देखी हैं क्योंकि मुझे अपने फैसले पर पछतावा है.’

उन्होंने आगे बताया, ‘मनोज कुमार मुझे शोर में कास्ट करना चाहते थे. वह कई बार मेरे घर आए. वह 4 महीने में फिल्म बनाना चाहते थे और मैं उन्हें 8 महीने का समय दे रहा था, लेकिन फिल्म 16 महीने में बनी. मैं वह फिल्म कर सकता था. मैंने शोर भी नहीं देखी है. जो फिल्में मुझे पसंद थीं और मैं नहीं कर सका. मैंने वो फिल्में कभी नहीं देखीं.

The post अपने पैर पर कुल्हाड़ी, बताया क्यों नहीं बन पाए महानायक … appeared first on My Blog.

]]>
https://satyamevjayatenews.in/2024/02/28/ax-on-your-foot-tell/feed/ 0 5126
900 करोड़ कमाने के बाद, शांत नहीं बैठेंगे रणबीर कपूर https://satyamevjayatenews.in/2024/02/23/900-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a4-%e0%a4%a8%e0%a4%b9/ https://satyamevjayatenews.in/2024/02/23/900-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a4-%e0%a4%a8%e0%a4%b9/#respond Fri, 23 Feb 2024 07:05:39 +0000 https://satyamevjayatenews.in/?p=4783 नई दिल्ली : मशहूर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. रिलीज के साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और जब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया, तो टॉप ट्रेंड करने लगी थी. ‘एनिमल’ की सफलता के बाद,...

The post 900 करोड़ कमाने के बाद, शांत नहीं बैठेंगे रणबीर कपूर appeared first on My Blog.

]]>
नई दिल्ली : मशहूर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. रिलीज के साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और जब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया, तो टॉप ट्रेंड करने लगी थी. ‘एनिमल’ की सफलता के बाद, रणबीर कपूर अपनी आने वाली 4 और फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाने को तैयार हैं.

वहीं’एनिमल’ की सफलता के बाद रणबीर शांत नहीं बैठने वाले हैं. उनके हाथ 4 ऐसी फिल्में भी लगी हैं, जो आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी. तो चलिए, आपको रणबीर की मोस्ट अवेटेड फिल्मों के बारे में विस्तार से बताते हैं.बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों लगातार एक से बढ़कर एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दे रहे हैं. पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 900 करोड़ से ज्यादा

 

एनिमल पार्क: ‘एनिमल’ के बाद, निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी अब अपनी दूसरी ‘एनिमल पार्क’ लेकर आने वाले हैं, जो ‘एनिमल’ का दूसरा पार्ट होगा. इस फिल्म में भी रणबीर कपूर लीड करते नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी इस फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और उसके बाद इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी.


ब्रह्मास्त्र 2: रणबीर और आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, वहीं खबर है कि इस फिल्म के दूसरे पार्ट की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि दूसरा पार्ट पहले पार्ट से काफी दमदार होगा और इस साल के अंत या 2025 की शुरुआत तक इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.

रामायण: नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने जा रही ‘रामायण’ पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने वाले हैं. वहीं, फिल्म में माता सीता की भूमिका में एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आने वाली हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि इस फिल्म में सनी देओल भगवान हनुमान के रोल में नजर आ सकते हैं.

लव एंड वॉर: अब बात करें फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की तो हाल ही में इस फिल्म की घोषणा की गई थी और घोषणा के साथ ही इस फिल्म पर चर्चाएं भी शुरू हो चुकी हैं. दरअसल, इस फिल्म को संजय लीला भंसाली बना रहे हैं, जिसमें रणबीर के आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं.

बता दें, रणबीर को फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में लाने वाले संजय लीला भंसाली ही थे. ‘सांवरिया’ तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन फिल्म ‘लव एंड वॉर’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.

The post 900 करोड़ कमाने के बाद, शांत नहीं बैठेंगे रणबीर कपूर appeared first on My Blog.

]]>
https://satyamevjayatenews.in/2024/02/23/900-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a4-%e0%a4%a8%e0%a4%b9/feed/ 0 4783
बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर का साधारण घर https://satyamevjayatenews.in/2024/02/23/%e0%a4%ac%e0%a5%89%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a5%81%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82/ https://satyamevjayatenews.in/2024/02/23/%e0%a4%ac%e0%a5%89%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a5%81%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82/#respond Fri, 23 Feb 2024 06:39:48 +0000 https://satyamevjayatenews.in/?p=4759 ,इस घर को देखने लोग अक्सर आते रहते हैं. तस्वीरें देखकर आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं करेंगे. र‍िपोर्टर कौश‍िक अध‍िकारी मुर्श‍िदाबाद : अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सबसे सुपरहिट सिंगर्स में गिने जाते हैं. अरिजीत सिंह की आवाज का जादू आज भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब...

The post बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर का साधारण घर appeared first on My Blog.

]]>
,इस घर को देखने लोग अक्सर आते रहते हैं. तस्वीरें देखकर आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं करेंगे.

र‍िपोर्टर कौश‍िक अध‍िकारी मुर्श‍िदाबाद : अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सबसे सुपरहिट सिंगर्स में गिने जाते हैं. अरिजीत सिंह की आवाज का जादू आज भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब चलता है. सफलता के खास शिखर पर पहुंचने के बाद भी अरिजीत सिंह एक सिंपल जिंदगी जीते हैं. अरिजीत सिंह भले ही मुंबई में रहते हैं लेकिन अपने होमटाउन मुर्शिदाबाद में एक साधारण घर बनवाया है

इस घर को देखकर किसी सुपरस्टार जैसा लुक नहीं आता. साधारण सा घर और उसके बाहर छोटी सी गाड़ी देखकर फैन्स भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते.


अरिजीत सिंह के घर को देखने ही यहां लगातार टूरिस्ट आते रहते हैं. हालांकि मुर्शिदाबाद एक माइनिंग सिटी है. इस माइनिंग सिटी को देखने दुनियाभर से लोग आते हैं.


साथ ही जब अरिजीत सिंह के घर को देखते हैं तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता. अरिजीत सिंह के भारत समेत पूरी दुनिया में फैन्स हैं.


अरिजीत सिंह ने सिंगिंग की दुनिया में शोहरत हासिल करने से पहले खूब संघर्ष किया है. अरिजीत सिंह को टीवी रियालिटी शो इंडियन आइडल से पहचान मिली थी. हालांकि इस शो के विजेता अरिजीत सिंह नहीं बन पाए थे. लेकिन इसके बाद भी अरिजीत सिंह ने हार नहीं मानी और बॉलीवुड में गाने गाते रहे


साल 2011 में आई फिल्म ‘मर्डर’ से अरिजीत सिंह को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद अरिजीत सिंह ने एजेंट विनोद, कॉकटेल, बर्फी और आशिकी-2 के गानों को खास मुकाम दिया. आज अरिजीत सिंह दुनिया के सबसे बेहतरीन सिंगर्स में गिने जाते हैं. इसके बाद भी अरिजीत सिंह काफी सिंपल जिंदगी पसंद करते हैं.


जब भी अरिजीत सिंह को काम से फुरसत मिलती है, अपने घर मुर्शिदाबाद में लौट आते हैं. अरिजीत यहीं अपना ज्यादातर समय बिताते हैं. अरिजीत सिंह अपने 12 साल के करियर में 234 से ज्यादा फिल्मों में अपने गाने गा चुके हैं.


अरिजीत सिंह आज बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा सिंगर्स में से एक हैं. अरिजीत सिंह के कई गाने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुने जाने वाले गानों की लिस्ट में शुमार हैं.

 

The post बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर का साधारण घर appeared first on My Blog.

]]>
https://satyamevjayatenews.in/2024/02/23/%e0%a4%ac%e0%a5%89%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a5%81%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82/feed/ 0 4759
5 गाने, 50 साल से जीत से रहे लोगों का दिल https://satyamevjayatenews.in/2024/02/23/5-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-50-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97/ https://satyamevjayatenews.in/2024/02/23/5-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-50-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97/#respond Fri, 23 Feb 2024 06:30:00 +0000 https://satyamevjayatenews.in/?p=4754 मुंबई : राग और ताल’ ये दो शब्द भारत में केवल संगीत तक सीमित नहीं हैं. किसी बड़े विद्वान ने कहा है कि राग और ताल भारत के रग-रग में बसा है. भारत राग और ताल का देश है. यहां संगीत से लेकर जिंदगी की लय में भी राग और...

The post 5 गाने, 50 साल से जीत से रहे लोगों का दिल appeared first on My Blog.

]]>
मुंबई : राग और ताल’ ये दो शब्द भारत में केवल संगीत तक सीमित नहीं हैं. किसी बड़े विद्वान ने कहा है कि राग और ताल भारत के रग-रग में बसा है. भारत राग और ताल का देश है. यहां संगीत से लेकर जिंदगी की लय में भी राग और ताल खोजा जा सकता है. संगीत के राग इतने दमदार हैं कि इससे किसी बीमार को इनकी झंकार से बिस्तर छुड़वाया जा सकता है.

सलमान खान और ऐश्वर्या राय स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में एक गाना था. इस गाने के बोल थे ‘अलबेला सजन घर आया’. इस गाने ने रातों-रात पूरे देश में लोगों के दिल में जगह बना ली थी. ये गाना राग अहीर भैरव का सबसे बेहतरीन गाना है. इस गाने की झंकार कान में पड़ते ही मन नाचने लगता है. गाने को शंकर महादेवन और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था.राग की झंकार का मन में गहरा असर होता है और झटके में मूड बदल जाता है. एक राग है जिसका नाम है ‘अहीर इस राग से बने गाने आपको डिप्रेशन और घबराहट से चुटकी में बाहर निकाल सकते हैं. अगर आप भी रात के अकेले में डिप्रेशन और एंग्जाइटी का शिकार हैं तो बॉलीवुड फिल्मों में फिल्माए गए ये गाने आपका मूड ठीक कर सकते हैं.

साल 1963 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेरी सूरत तेरी आंखें फिल्म भले ही आज 60 साल बाद गुमनाम हो गई हो. लेकिन इस फिल्म में राग अहीर भैरव पर बना गाना ‘पूछो ना कैसे मैंने’ लोगों के दिलों में जिंदा है. इस गाने को 60 साल बाद भी लोग भूल नहीं पाये हैं. इस गाने को मन्नाडे ने कंपोज किया था. फिल्म से ज्यादा इस गाने को लोगों ने पसंद कि

गिरीश कर्नाड और उत्पल दत्त ने लीड रोल निभाया था. डायरेक्टर बासु चटर्जी की इस फिल्म का गाना ‘का करूं सजनी’ एक ट्रेंड सेटर गाना बन गया था. गाने के प्यारे बोल और मनभावन झंकार दिल पर झपट्टा मारती है. इस गाने को जब सुनेंगे तो डिप्रेशन और घबराहट से कोसों दूर चले जाएंगे. इस गाने की दीवानगी 45 साल बाद भी कम नहीं हुई है.

4-‘अब तेरे बिन जी लेंगे हम’ आशिकी फिल्म साल 1990 में रिलीज हुई और पूरी संगीत की दुनिया बदल गई. इस फिल्म के रिलीज के बाद संगीत की दुनिया फिर पहले जैसी नहीं रही. इस फिल्म के गानों ने पूरे देश में धूम मचा दी. गानों की दम पर फिल्म सुपरहिट रही और दूसरी बार भी जब इसका रीमेक बना तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान खड़ा हो गया. इस फिल्म के गाने ‘अब तेरे बिन जी लेंगे हम’ ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. राग अहीर भैरव पर बने इस गाने को आज भी सुनकर उदास मन प्यार की हिलोरों में डूब जाता है.

The post 5 गाने, 50 साल से जीत से रहे लोगों का दिल appeared first on My Blog.

]]>
https://satyamevjayatenews.in/2024/02/23/5-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-50-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97/feed/ 0 4754
मकबरे की तलाश में मिली रहस्यमयी सुरंग https://satyamevjayatenews.in/2024/02/22/%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%b8/ https://satyamevjayatenews.in/2024/02/22/%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%b8/#respond Thu, 22 Feb 2024 10:28:06 +0000 https://satyamevjayatenews.in/?p=4636  मंदिर : मिस्र का पुरतान समय में मिली चीजों के रहस्य बड़े गहरे रहते हैं. पुरातत्व विशेषज्ञों को कुछ समय पहले एक सुरंग मिली थी. इस के अध्ययन के बाद दावा किया गया है कि यह बहुत ही विचित्र सुरंग एक ज्यामितीय चमत्कार है. काफी पुरानी सुरंग से मिलती जुलती...

The post मकबरे की तलाश में मिली रहस्यमयी सुरंग appeared first on My Blog.

]]>
 मंदिर : मिस्र का पुरतान समय में मिली चीजों के रहस्य बड़े गहरे रहते हैं. पुरातत्व विशेषज्ञों को कुछ समय पहले एक सुरंग मिली थी. इस के अध्ययन के बाद दावा किया गया है कि यह बहुत ही विचित्र सुरंग एक ज्यामितीय चमत्कार है. काफी पुरानी सुरंग से मिलती जुलती इस सुरंग से विशेषज्ञ बहुत ही ज्यादा प्रभावित हैं जबकि अभी तक इस सुरंग को बनाने का इरादे का ही पता नहीं चला है

टैपोसिरिस मैग्ना की इस सुरंग की डिजाइन यूपैलिनोस की सुरंग से काफी कुछ मेल खाती है. यूपैलिनोस की सुरंग को 6वीं ईसापूर्व में बनाया गया था जो अपने बेहतरीन इंजिनियरिंग डिजाइन के लिए जानी जाती है.शोधकर्ता कुछ साल पहले क्लेओपैट्रा के मकबरे की तलाश कर रहे थे. उन्होंने एक बहुत ही अद्भुत तरह की सुरंग मिली थी. अब वे मिस्र के तट पर स्थित टैपोसिरिस मैग्ना में मौजूद इस सुरंग को ज्यामितीय चमत्कार बता रहे हैं.

यह अध्ययन सांतो डोमिंगो विश्वविद्यालय के कथलीन मार्टीनेज की अगुआई में हुआ है. यह सुरंग एक मंदिर के नीचे है जो कि तो मीटर ऊंची है लेकिन यह 1305 मीटर लंबी है. यह बलुआ पत्थर में से बनाई गई है और यह ग्रीक द्वीप समोस की मशहूर यूपेलिनोस की सुरंग से मिलती जुलती है.

शोधकर्ता मानते हैं कि टैपोसिरिस मैग्ना सुरंग यूपैनलिनोस की सटीक नकल नहीं है और इसकी अपनी खूबियां हैं. इसके कुछ हिस्से यूपैनलिनोस की सुरंग की तरह ही डूबे हुए हैं. पर सबसे अजीब बात यह है कि शोधकर्ताओं को इसके बनाने के पीछे का मकसद समझ में नहीं आ रहा है. मिस्र के पर्यटन विभाग तक ने माना है कि मिलती जुलती सरंचना होने से ही इसके कार्यों का पता नहीं चलता है.

वहीं क्लोपैट्रा 7वें के मकबरे की 2004 से पड़ताल में जुटे रहने के बाद भी मार्टिनेज का मानना है यह सुरंग एक बहुत बड़ी खोज है. यह मंदिर 230 ईसा पूर्व में बनाया गया था जो क्लोपैट्रा से जुड़े आसोइरिस और आइसिस देवतों को समर्पित है. अभी इस मंदिर को पूरी तरह से नहीं देखा जा सका है. इसका एक हिस्सा भूमध्य सागर में हैं जहां 320 से 1303 ईस्वी के बीच के हिस्से लहरों की वजह से तहस नहस हो गए थे.

 

The post मकबरे की तलाश में मिली रहस्यमयी सुरंग appeared first on My Blog.

]]>
https://satyamevjayatenews.in/2024/02/22/%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%b8/feed/ 0 4636
सुहागरात की दास्तां पर लिखा पूरा गाना, लेकिन 1 भी शब्द नहीं रहा https://satyamevjayatenews.in/2024/02/22/wedding-night-tales-on-li/ https://satyamevjayatenews.in/2024/02/22/wedding-night-tales-on-li/#respond Thu, 22 Feb 2024 08:54:00 +0000 https://satyamevjayatenews.in/?p=4586 मुंबई : हिंदी सिनेमा की 100 साल की यात्रा में अगर ऑल टाइम टॉप-5 गानों की लिस्ट निकाली जाएगी तो चंद धुनें और शब्द दिमाग में घूम जाएंगी. ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’, ‘जीने के लिए सोचा ही नहीं. ‘किसी की मुस्कुराहटों’ जैसे कुछ गानों ने समय के चक्र के फेर...

The post सुहागरात की दास्तां पर लिखा पूरा गाना, लेकिन 1 भी शब्द नहीं रहा appeared first on My Blog.

]]>
मुंबई : हिंदी सिनेमा की 100 साल की यात्रा में अगर ऑल टाइम टॉप-5 गानों की लिस्ट निकाली जाएगी तो चंद धुनें और शब्द दिमाग में घूम जाएंगी. ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’, ‘जीने के लिए सोचा ही नहीं. ‘किसी की मुस्कुराहटों’ जैसे कुछ गानों ने समय के चक्र के फेर को बदल दिया है. ऐसा ही एक गाना साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’में ‘गुलजार’ की कलम से फूटा था. इस गाने में गुलजार ने सुहागरात के दिल दुल्हन के मन में चल रहे रहस्य और उसके खूबसूरत अहसासों की कहानी बयां करता है. लेकिन इस गाने की खास बात यह है कि इसमें 1 भी शब्द भद्दा और अमर्यादित नहीं है. इस गाने ‘जिया जले’ में गुलजार ने सुहागरात के अहसासों की ऐसी तस्वीर पेश की कि संगीत की दुनिया में एक मिसाल बन गई. इस गाने का खुमार आज तक लोगों के दिमाग से उतरा नहीं है.

इस गाने के जरिए पहली बार ‘लता मंगेशकर’और ‘एआर रहमान ने साथ काम किया था. इस गाने में लता मंगेशकर ने सुरों का ऐसा जादू फूंका कि 26 साल बाद भी इस गाने का खुमार लोगों के मन से नहीं उतरा

 

इस गाने का म्यूजिक ऐसा है कि मन को मोह लेता है. इस गाने की कहानी खुद गुलजार ने बताई थी. गुलजार के गानों पर किताब लिखने वाले ट्रांसलेटर ‘नसरीन मुन्नी कबीर’ के साथ बातचीत में बताते हैं, ‘मैंने इस गाने को सुहागरात पर दुल्हन के जज्बातों की तस्वीर कैद करने के लिए बनाया था. हालांकि इस गाने में 1 भी शब्द भद्दा और अभद्र नहीं था. क्योंकि मैं ये भी जानता था कि अगर गाने में 1 भी अपशब्द होगा तो लता जी गाना नहीं गाएंगी.

मैं सुहागरात को बहुत सभ्य अंदाज में नहीं लेता. मैं बस सुहागरात के जज्बातों की तस्वीर खींचना चाहता था. इसके लिए कुछ शब्दों का मैंने इस्तेमाल किया, जिनमें से मसले फूलों जैसे शब्द शामिल रहे. रात भर बेचारी मेहंदी पैरों तले पिसती है, इसका अर्थ 2 प्रेमियों के बीच संबंधों को दर्शाना था.’

साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ में इस गाने को इस्तेमाल किया गया था. डायरेक्टर ‘मणिरत्नम’की इस फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया था और लिरिक्स गुलजार ने लिखे थे

फिल्म में ‘शाहरुख खान’और ‘मनीषा कोरायला’ लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का गाना ‘जिया जले’ भले ही सुपरहिट रहा था.

लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 11 करोड़ रुपयों के बजट से बनी फिल्म ने भारत में 18 करोड़ रुपयों की कमाई की थी.

हालांकि फिल्म को फ्लॉप को टैग दिया गया है. लेकिन फिल्म का गाने का खुमार 26 साल बाद भी लोगों के मन से नहीं उतरा है.

The post सुहागरात की दास्तां पर लिखा पूरा गाना, लेकिन 1 भी शब्द नहीं रहा appeared first on My Blog.

]]>
https://satyamevjayatenews.in/2024/02/22/wedding-night-tales-on-li/feed/ 0 4586