बिहार : बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का खौफ धीरे-धीरे ही सही अब खत्म होने लगा है। अगर ऐसा नहीं होता तो स्कूलों से शिक्षक बिना बताए गायब नहीं होते। कुछ ऐसा ही मामला सीतामढ़ी से सामने आया है। यहां पर एक प्रखंड से 22 शिक्षक नदारद रहे।
बिहार के सीतामढ़ी जिले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में केके पाठक दो बार भ्रमण कर चुके हैं। पहली बार के भ्रमण के दौरान केके पाठक की कार्रवाई से शिक्षक ही नहीं, बल्कि एमडीएम एजेंसी में भी हड़कंप मच गया था। उन्होंने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। दूसरे भ्रमण में कोई कार्रवाई नहीं कर सके थे। इससे लगता है कि एसीएस का खौफ अब शिक्षक और शिक्षिकाओं में कम होते जा रहा है। यह कड़वी सच्चाई है। तभी तो निरीक्षण में एक प्रखंड के एक दिन में 22 शिक्षक और शिक्षिका नदारद मिले।
वैसे कलतक शिक्षक और शिक्षिका एसीएस के खौफ में थे। निर्धारित अवधि से कुछ समय पहले ही स्कूल में पहुंच जाते थे। जानकारों का मानना है कि अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों की पकड़ शिक्षक और शिक्षिकाओं पर कम होती जा रही है। इस बात से भले ही विभाग के अधिकारी इनकार करें, लेकिन एक प्रखंड से एक दिन में 22 शिक्षकों के स्कूल से गायब रहने से इस बात की पुष्टि होती है कि केके पाठक का खौफ खत्म हो रहा है!
मामला जिले के बोखड़ा प्रखंड का है। विभाग के निर्देश पर सभी स्कूलों का निरीक्षण किया गया था और शाम में विभाग को एक समेकित रिपोर्ट भेजी गई थी। इसी रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया था कि 22 शिक्षक और शिक्षिका स्कूल से नदारद मिले थे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने नदारद रहे शिक्षक और शिक्षिकाओं के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के साथ ही जवाब तलब भी किया है।
स्कूल से नदारद शिक्षक और शिक्षिका में उत्क्रमित हाई स्कूल, बनौल के शेराज आलम, ब्रजेश कुमार, इरफान, राहुल कुमार, पिंकी कुमारी, मिडिल स्कूल बनौल की नूतन कुमारी, उत्क्रमित मिडिल स्कूल कुरहर के मुकुंद कुमार, मिडिल स्कूल कुरहर की खहीजा खातून, मिडिल स्कूल उखड़ा के प्रधान शिक्षक विनय दास, कुमारी खुशबू, उत्क्रमित मिडिल स्कूल सिंघाचौड़ी की सपना कुमारी, राजकुमार झा, सुशील कुमार, प्रियांशु कुमारी, मिडिल स्कूल बुधनगरा मुस्लिम टोल के विकास कुमार, शौकत आरा, गजाला शाहीन, निकहत प्रवीण, मिडिल स्कूल भाऊरगढ़ की रजनी कुमारी, रूना पासवान, निशा कुमारी, उत्क्रमित मिडिल स्कूल बोखड़ा की विनिता कुमारी शामिल हैं।