10.3 C
New York
November 26, 2024
धर्म कर्म

अयोध्या राम मंदिर के दर्शन कर नारायणपुर लौटे श्रद्धालु, नगर वासियों ने किया स्वागत

अयोध्या : अयोध्या में रामलला के दर्शन कर नारायणपुर जिले का पहला जत्था गुरुवार की शाम वापस लौट आया है. इन राम भक्तों का नगर वासियों और सनातन धर्म मंच के सदस्यों ने आत्मीय स्वागत किया.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद रामलला के दर्शन करने देशभर से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में नरायाणपुर से भी श्रद्धालुओं का पहला जत्था अयोध्या गया था. जहां रामलला के दर्शन करने के बाद पहला जत्था गुरुवार शाम को नारायणपुर लौटा आया है. इन राम भक्तों का नगर वासियों और सनातन धर्म मंच के सदस्यों ने आरती और तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया.

नारायणपुर जिले से बीते दिनों हिंदू धर्म के विभिन्न संगठनों के 41 सदस्यों का दल अयोध्या पहुंचा और रामलला के दर्शन किये. जिसके बाद श्रद्धालुओं का पहला जत्था गुरुवार शाम को नारायणपुर वापस लौट आया है. पहले जत्थे में नारायणपुर जिले से कुल 41 सदस्य राम मंदिर दर्शन यात्रा में शामिल रहे. जिनके सकुशल लौट आने की खुशी में शहर के हनुमान मंदिर के पास स्वागत सभा का आयोजन किया गया. दर्शन कर लौटे सदस्यों की पैर दुलाकर आरती उतारी गई और तिलक लगा कर आत्मीय स्वागत नगर वासियों ने किया है.

इस दौरान रामलला के दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं ने अपने अयोध्या यात्रा का अनुभव साझा किया. श्री राम मंदिर की सुंदरता और अयोध्या नगरी की भव्यता के किस्से उन्होंने लोगों को बताए. अंत में हनुमान चालीसा का पाठ कर मौजूद सभी लोगों को अयोध्या से लाए गए प्रसाद का वितरण किया गया.

Related posts

राम मंदिर में मिलपर्स में, देखा नाम तो इंस्पेक्टर भी रह गए हैरान

Satyamev Jayate News

जहां ध्वस्त हुई मस्जिद, वहां होने जा रहा वह काम, दंगाइयों ने सोचा भी नहीं होगा!

Satyamev Jayate News

31 साल की साउथ एक्ट्रेस ने किया महादान

Satyamev Jayate News

Leave a Comment