सीतामढ़ी : वीडियो सामने आने के बाद लोग पूछा रहे हैं कि क्या बिहार में शराबबंदी खत्म हो गया है? बिहार के सीतामढ़ी में ठेले पर दारू बेचने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर खुलेआम सब्जी की तरह ठेले पर शराब बेच रहा था।
बिहार में 2016-17 से ही शराबबंदी है। इससे हर कोई वाकिफ है कि शराब की खरीद, बिक्री और भंडारण के साथ ही सेवन गैरकानूनी है। फिर भी यह सब चल रहा है। हालांकि यह धंधा पर्दे के पीछे से चल रहा है। यह कहने में दो मत नहीं कि विपक्ष की वह बात शत प्रतिशत सच है कि शराब कहीं दिखता तो नहीं लेकिन मिलता हर जगह है। यह मामला इंडो-नेपाल से सटे सीतामढ़ी के बैरगनिया बाजार का है। इस बाजार का मुख्य चौक है पटेल चौक। इसी चौक पर एक व्यक्ति को ठेला पर शराब की खुलेआम बिक्री करते देखा गया। मानों उसे किसी का खौफ नहीं है। बताया गया है कि उक्त व्यक्ति ठेला पर नेपाल में निर्मित सॉफी शराब बेच रहा था। इस अविश्वनीय नाजरा का किसी ने वीडियो बना लिया। फिर देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से वायरल हो गया। इसके बाद शासन और प्रशासन की किरकिरी होने लगी। यह खबर जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली, तो तुरंत मौके से निडर शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर ली। पुलिस ठेला और शराब को जब्त करने के साथ ही विक्रेता को थाना लेकर चली गई।
आसानी से शराब मिल गया, जो काफी प्रयास के बावजूद उपाय नहीं कर सके थे। उन्हें सस्ता और आसानी से शराब मिल गया। लोगों ने उक्त विक्रेता से जमकर शराब की खरीददारी की। वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कैसे लोग विक्रेता को नोट दे रहे है और शराब खरीद रहे है। बताया गया है कि वैसे लोगों को थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर चन्द्रभूषण कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि की है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार गुप्ता के रूप में की गई है। वह बैरगनिया नगर का ही निवासी है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।