22.3 C
New York
July 4, 2024
राज्य

बिहार में 8 साल से जारी शराबबंदी 48 घंटों में हटाने की इच्छा

बिहार : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार में एनडीए की सरकार और आरजेडी दोनों पर बरसे। उन्होंने कहा कि बिहार और भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अगर कहीं ऐसा प्रमाण मिला हो तो बताएं कि शराबबंदी से उस जगह का आर्थिक और समाजिक विकास हुआ है। अगर ऐसा होता तो आज जितने भी समृद्ध देश हैं, वहां शराबबंदी होती। अब लोग कहते हैं कि गांधी जी चाहते थे कि शराबबंदी हो, तो “मैं इस बात को खारिज करता हूं। गांधी जी के नाम पर शराबबंदी गलत बात है। गांधी जी ने यह नहीं कहा कि सरकार को शराबबंदी करनी चाहिए, उन्होंने यह कहा कि लोगों को शराब नहीं पीना चाहिए।

प्रशांत किशोर ने कहा कि गांधी जी ने यह कभी नहीं कहा कि सरकार शराबबंदी के लिए कानून बनाए। आज शराबबंदी के कारण बिहार की जनता को 20 हजार करोड़ का हर साल नुकसान हो रहा है। शराबबंदी से सबसे ज्यादा त्रस्त भी महिला ही है।” प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ऐसा कर पा रहे हैं तो इसके लिए सबसे ज्यादा दोषी दो बड़े सहायक दल हैं, जिसका नाम है RJD और BJP। अगर सात बार नीतीश कुमार ने पलटी मारे है, तो तीन बार आरजेडी भी दोषी है और तीन बार भाजपा भी दोषी है।

पटना में राजद विधायक भाई वीरेंद्र आज नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए बोले कि नीतीश के मन में डर है क्योंकि नीतीश की पार्टी जदयू के कई नेता और विधायक पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं। राजद विधायक ने कहा कि नीतीश डरे हुए हैं ,तभी तो दिल्ली की यात्रा पर गए थे।

ये पूछने पर कि क्या आप जदयू के नेताओं को तोड़ने में लगे हैं, जिसपर भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम क्यों तोड़ने में लगेंगे? उनके नेता खुद ही टूट के आयेंगे। इस सवाल पर कि NDA भी राजद नेताओं को तोड़ने में लगी है और इसी सन्दर्भ में कई राजद विधायकों को फ़ोन भी हुआ है और जिसमे आप (भाई वीरेंदर) भी शामिल हैं, राजद विधायक ने कहा कि हमको कोई फ़ोन नहीं आया है और वो जानते हैं कि भाई बीरेंद्र को कोई फोन नही कर सकता। बाकि हमारे साथी विधायकों को कॉल आया कि नही और वो इसपर क्या बोलते हैं, इस बात की जानकारी हमको नही है।

12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले कोई खेला या राजनीतिक उठापटक के सवाल पर भाई वीरेंद्र ने शायराना लहजे में कहा, “परदे में रहने दो, पर्दा न उठाओ !”, इसके बाद उन्होंने कहा कि राज़ को राज़ रहने दो, 12 तारीख को जो खेला होगा वह सब कोई देखेगा। राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने ये दावा किया कि बिहार में हर कोई यही चाहता है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनें। क्योंकि उन्होंने अपनी छोटी सी अवधि में हीं बेरोजगारों को रोजगार दिया और प्रदेश में विकास का काम किया। अरे लोग क्या कई जदयू विधायक ऐसा चाहते हैं कि तेजस्वी ही मुख्य्मन्त्री बनें।

मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। मीडिया खबरों के अनुसार हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ 184 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमे से 40 गंभीर रूप से घायल हैं। फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल को पुलिस ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गिरफ्तार भी कर लिया है।

इस दुर्घटना से पूरे देश में जहाँ दुःख की लहर है,वहीँ राज्य में हालांकि इस हादसे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो चुका है। इसी क्रम में लापरवाही के कारण हरदा में हुए हादसे के विरोध में एक कांग्रेस विधायक सुतली बम की माला पहन कर विधानसभा पहुंच गए। उनके ऐसा करने से विधानसभा के बाहर हंगामा तो मच ही गया, साथ ही विरोध की इस अतरंगी चाल से पूरे देश में इसकी चर्चा भी होने लगी है। हालांकि सुतली बम नकली था।

हरदा विधायक रामकिशोर दोगने का कहना है कि सिर्फ चार लाख मुआवजे और कलेक्टर या सपा को हटाने से कुछ नहीं होगा, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।आरके दोगने ने आरोप लगाया है कि पूर्व कृषि मंत्री और तत्कालीन विधायक कमल पटेल का संरक्षण पटाखा कारखाना के मालिकों को प्राप्त था।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर बिलकिस बानो

Satyamev Jayate News

दिमाग में चिप लगवाने वाला पहला इंसान

Satyamev Jayate News

जन्म और मृत्यु इंसान के हाथ में नहीं है, मगर …

Satyamev Jayate News

Leave a Comment